करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*डबल इंजन सरकार का एक लक्ष्य है प्रदेश और देशवासियों का अधिकतम विकास किया जाए प्रबल प्रताप*

*ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*सदस्यता अभियान महापर्व 2024 भाजपा का सदस्य बनाकर विकसित राष्ट्र के संकल्प को साकार करें प्रबल प्रताप जूदेव प्रदेश मंत्री आदिवासियों के मसीहा धर्म रक्षक छत्तीसगढ़ ऑपरेशन घर वापसी के जन-जन के नेता ने  कहा डबल इंजन सरकार का एक लक्ष्य है प्रदेश और देशवासियों का अधिकतम विकास किया जाए ।भाजपा के सदस्यता अभियान  संगठन महापर्व 2024 के अंतर्गत सभी बुथो  में सदस्य बनने के लिए लोग आतुर हैं खासकर युवा पीढ़ी बड़े मात्रा में सदस्य बन रहे हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के कार्य कुशलता को देखकर हर वर्ग के लोग भाजपा का सदस्य बनना  चाह रहे हैं प्रबल बाबा ने  कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश के विष्णु देव सरकार द्वारा किए जा रहे विकास और जनहित हितैषी  कार्यो की जानकारी देते हुए लोगो से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता सदस्य ग्रहण करने की अपील कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी मिस कॉल नंबर की जानकारी लोगों को बता रहे हैं हर बूथ में स्वयं प्रबल बाबा पहुंचकर लोगों को सदस्यता अभियान में जोड़ रहे हैं इसी कड़ी सदस्यता अभियान संगठन महापर्व में रतनपुर मंडल महामाया पारा बाजार पारा भेड़ी मुडा चपोरा मझवानी एवं *बेलगहना मंडल* में करही कछार कुरदर लूफा डाडबछाली नगौई, मिट्ठू नवागांव *कोटा मंडल*जोगीपुर छेरकाबाधा पीपरतराई  कोटा अमने मे पहुंच कर ग्रामीण एवं शहरी सदस्यों को जोड़े इस कार्यक्रम में उनके साथ अरुण सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष महाराज सिंह नायक मोहित जायसवाल विकास सिंह ठाकुर आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*