
*थाना प्रभारियों का तबादला, शाशक ठाकुर को भाटापारा की कमान*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*******थाना प्रभारियों का तबादला, शाशक ठाकुर को भाटापारा की कमान*
भाटापारा 19 अप्रैल/पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 19 अप्रैल 2025 को आदेश जारी हुआ। आदेश के अनुसार चार थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। गिधौरी थाना प्रभारी रहे निरीक्षक शशांक सिंह ठाकुर को भाटापारा शहर थाना की जिम्मेदारी दी गई है। कसडोल थाना की कमान अब निरीक्षक योगीताबाली खापड़े को सौंपी गई है। सिमगा थाना प्रभारी अब निरीक्षक रितेश मिश्रा होंगे, जो पहले कसडोल में पदस्थ थे। रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में कार्यरत निरीक्षक हेमंत पटेल को गिधौरी टुंड्रा थाना प्रभारी बनाया गया है। प्रशासन का कहना है कि इस फेरबदल से पुलिस व्यवस्था और मजबूत होगी। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सभी अधिकारियों को आदेश की जानकारी देकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।