भाटापारारामानुजगंजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कैलाशगढ़ मे 33 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***44*कैलाशगढ़ मे 33 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह:  सांसद, विधायक ने दिया आशीर्वाद*

भाटापारा18 अप्रैल/मानवता सतनाम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना  अंतर्गत शुक्रवार को कैलाशगढ़ में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन में 33 जोड़ों ने समाज की परंपराओं और रीति-रिवाजों के साथ पवित्र विवाह बंधन में बंधकर एक नई जिंदगी की शुरुआत की। इस दौरान सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक संदीप साहू एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद एवं योजना के अंतर्गत परियोजना कार्यालय पलारी द्वारा जारी 35-35 हजार रुपये की सहायता राशि के चेक और विवाह प्रमाणपत्र   प्रदान  किये ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जांजगीर -चाम्पा सांसद  कमलेश जांगड़े ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में दिखावे और फिजूलखर्ची जैसी कुरीतियों को समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त पहल हैं। उन्होंने समिति की मांग पर सामाजिक समरसता भवन निर्माण की घोषणा की।कसडोल विधायक संदीप साहू ने कहा कि आज का आयोजन क्षेत्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण बना है। जहाँ आपको आशीर्वाद देने क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि आये हुए है। पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ.सनम जांगड़े ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे सतनामी समाज के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सतनामी समाज में पहली बार ऐसा भव्य आयोजन हुआ है, जो न केवल सामाजिक जागरूकता बढ़ाता है बल्कि आर्थिक बोझ से भी राहत देता है।


कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विमल साहू, शैलेन्द्र बंजारे, रवि बंजारे, नगर पंचायत पलारी अध्यक्ष गोपी साहू, रोहासी अध्यक्ष नंदेश्वर साहू, जनपद सदस्य कालिन्द्री सोनवानी, लिंकन गोयल,सरपंच कलावती क्षत्री सहायक आयुक्त संजय कुर्रे, तहसीलदार पेखन टोंन्ड्रे, परियोजना अधिकारी नीरज ठाकुर सहित सामाजिकगण एवं क्षेत्र के ग्रामवासी बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*