
*बिलासपुर ग्लोबल न्यूज राजेश वर्मा की रिपोर्ट***प्रो. बेला महंत को पीएचडी की उपाधि
अटलबिहारी बाजपेई बिलासपुर से
बिलासपुर विश्वविद्यालय में बेला महंत के शोधकार्य की मौखिकी संपन्न हुई। डा.अंजलि शर्मा के निर्देशन में “कबीर की लोक व्यापकता और छत्तीसगढ़ी साहित्य पर उसका प्रभाव”, विषय पर अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने शोधार्थी से अनेक प्रश्न पूछे और संतोषजनक उत्तर पाकर गवेषणापूर्ण स्तरीय शोधकार्य की सराहना की। इसके पूर्व मौखिक परीक्षक ने भी पीएचडी प्रदान करने एवं शोध प्रबंध के प्रकाशन की अनुशंसा की। वर्तमान में वे शासकीय माता शबरी नवीन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में हिंदी की सहायक प्राध्यापक है।