
*सर्व आदिवासी समाज द्वारा यतीन्द्र नाथ दास के शहादत दिवस मनाया गया*
*बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट*
*पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़*
पखांजुर में सर्व आदिवासी समाज द्वारा महान क्रांतिकारी जतिन नाथ दास का शहादत दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम लगभग सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के आदिवासीयों कि मौजूदगी रही | नगर पंचायत पखांजुर में गोंडवाना भवन में कार्यक्रम की शुरुआत हुयी और उसके बाद नगर में रैली निकली गयी | सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्त्ता और सदस्य मिलकर नारे बाजी की गयी और अपनी 7 सुत्रीय मांगों के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पखांजुर को ज्ञापन सौंपा।
उनकी प्रमुख मांगे इस प्रकार रही
जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों, जनांदोलनकारियों, बुध्दिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, को नि:स्वार्थ रिहा करें।
जेलों में बंद कैदियों पर अमानवीय कृत्य करना बंद करें एवं जेलों में बंद कैदियों को अच्छी स्वास्थ्य के लिए ईलाज एवं अच्छा खान पान देना सुनिश्चित करें।
जेलों में बंद महिला कैदियों पर जारी अत्याचार बंद हो एवं अस्वस्थ्य व महिला कैदियों को नि:स्वार्थ रिहा करें।
पखांजुर ब्लॉक के बडगांव क्षेत्र में 574 निर्दोष आदिवासियों पर हुयी एफआईआर को रद्द करें।
5 सितम्बर 2023 को सुकमा जिले के ताड़मेटला में दो युवकों पर डीआरजी गुंडों द्वारा फर्जी एंकाउन्टर करायी गई है जिसका न्यायिक जांच हो और दोषियों को सजा दी जाये।
मणिपुर में दो कुकी आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर बर्बरता करने वाले दोषियों को सजा दो एवं तात्कालिक बीजेपी के मुख्यमंत्री बिरेनसिंह सरकार को बर्खास्त करें।
समान नागरिक संहिता कानुन से देश के आदिवासीयों की प्रथागत कानुन, संपत्तियों का अधिकार, 5 वीं अनुसूची एवं पेशा कानुन का अधिकार ख़त्म हो जायेगा | इसीलिए समान नागरिक संहिता कानुन आदिवासी विरोधी कानुन है इस कानुन को तत्काल रद्द करें।

