
*नवरात्र मे शुद्धता एवं स्वच्छता की बने परिस्थति*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*****नवरात्र मे शुद्धता एवं स्वच्छता की बने परिस्थति*
*खुले मे मांस विक्रय पर जनमानस द्वारा आपत्ति*
भाटापारा 28 मार्च/धर्मजागरण समिति ने नपा अध्यक्ष एवं एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
व्यवस्था और अव्यवस्था के बीच एक महत्वपूर्ण पहलू होता है जो इनको परिभाषित करने का अहम कारक बनता है और वह होता है कायदा जिसकी उपस्थिति और अनुपस्थिति व्यवस्था या अव्यवस्था के जन्म का कारक बनती है,यदि कोई विषय नियम या कायदे से जुड़ी है तो वह व्यवस्थित कहलाती है और अगर वह इससे मुक्त हो जाती है तो वह अव्यवस्था के दायरे मे आ जाती है, सभी विषयों प्रकल्पों एवं मनुष्य जीवन के साथ भी यही होता है,वर्तमान मे एक महत्वपूर्ण विषय जो अव्यवस्था के चलते भाटापारा मे दिक्कतों एवं परेशानियों का सबब बनती हुई प्रतीत हो रही है और चर्चा का विषय भी है।
*खुले मे मांस विक्रय का प्रसंग*
आहार मे मूलतः दो स्वरुप है और वह है शाकाहार एवं मांसाहार और दोनों स्वरुपों के उपयोग करने वालों की बड़ी तादाद है और इन आहारों मसलन शाकाहार सब्जी एवं मांस के बाजार भी है,लेकिन भाटापारा मे लंबे समय से एक दिक्कत महसूस की जा रही है वह है यत्र तत्र खुले मे मांस का विक्रय और इसके पीछे वजह जो सामने आ रही है वह है जो मांस का उपयोग नहीं करते उनके लिए यत्र तत्र विक्रय होते मांस बड़ी परेशानी एवं दिक्कत का सबब बनते है,साथ ही साथ यह भी माना जाता है कि शाकाहार सब्जी की तुलना मे मांस के अवशेष से संक्रमण एवं बीमारी फैलने की आशंका बहुत ज्यादा रहती है,गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व बकायदा मांस विक्रय स्थल का चिन्हांकन भी किया गया था लेकिन इसके पालन के स्वरुप पूरी तरह नजर आते हुए प्रतीत नहीं होते है।
*धर्मजागरण समिति द्वारा सौंपा गया ज्ञापन*
यत्र तत्र एवं खुले में मांस विक्रय की पीड़ा एवं परेशानी जनमानस द्वारा समय समय पर अभिव्यक्त की जाती है,चूंकि अभी साधना उपासना एवं पवित्रता का महापर्व नवरात्र निकट है लिहाजा इस मसले को लेकर मुखरता के स्वर स्पष्ट रुप से नजर आ रही है,तथा नवरात्र महापर्व के मद्देनजर खुले मे मांस विक्रय पर रोक की मांग भी उठ रही है,इसी कड़ी मे धर्मजागरण समिति के नगर संयोजक गगन गुप्ता प्रचारक मन्नासिंह पत्रकार मुकेश शर्मा एवं सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदमोहन मिश्रा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गयी कि नवरात्र महापर्व की शुध्दता एवं पवित्रता के मद्देनजर खुले में मांस विक्रय पर रोक लगाई जाए
*नगर पालिका अध्यक्ष का कथन*
भाटापारा मे खुले में मांस विक्रय की स्थिति जिसके चलते जनमानस को होने वाली दिक्कत और नवरात्र महापर्व की शुद्धता एवं पवित्रता पर प्रभाव पड़ने की संभावना एवं परिस्थिति के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा से चर्चा करने पर उन्होने कहा कि चूंकि शहर की व्यवस्था को पटरी पर लाना हमारी प्रथम प्राथमिकता है एवं इस दिशा मे निरंतर कार्य भी हो रहें है,खुले में मांस विक्रय के मसले पर उन्होने कहा कि जन जागरुकता जन भागीदारी एवं जनसहयोग जैसे बिन्दुओ का उपयोग करते हुए आवश्यकता पड़ी तो एक बैठक आयोजित कर इस दिशा मे भी व्यवस्थिकरण को गति दी जाएगी।