
*डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा मानसिक स्वास्थ्य पहचान प्रणाली विजन पर विशेष प्रस्तुतीकरण हेतु चयन हुआ है*

***कोटा ग्लोबल न्यूज लाइव गोपाल यादव की रिपोर्ट****:- “विकसित भारत , नया भारत” को बढ़ावा देना , विकासशील से विकसित भारत की ओर प्रगति के उद्देश्य से अनुसंधान , नवाचार और विज्ञान संचार पर अंतर्राष्ट्रीय शोध शिखर – 2025 सम्मेलन रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ( आइसेक्टर ) भोपाल के संयुक्त तत्वधान में 28-29 मार्च को कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है जिसमें दल प्रभारी-विवेक थवाईत, गगन गहवई, रोशन कैवर्त डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा द्वारा ऑटोमेटेड मेंटल हेल्थ आइडेंटीफिकेशन सिस्टम ( मानसिक स्वास्थ्य पहचान प्रणाली) विजन पर विशेष प्रस्तुतीकरण हेतु चयन हुआ है।
जिसमें यह एक AI – आधारित चैटबांट है, जो छात्रों की मानसिक स्थिति को समझने और उनकी सहायता करने के लिए बनाया गया है । यह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं ( जैसे तनाव, चिंता, अवसाद ) को पहले चरण में ही पहचान और बुनियादी समाधान देने में मदद करता है। निष्कर्ष यही है कि सरल , सुरक्षित और उपयोगी चैटबांट है , जो छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य की पहचान और समाधान में मदद करता है। इसका उद्देश्य जल्दी सहायता देना और छात्रों को बेहतर मानसिक स्थिति में लाना है।
दल प्रभारी प्रस्तुतकर्ता:- करगी खुर्द निवासी राजेन्द्र थवाईत के पुत्र है व विजन फॉर विकसित भारत- 2024 के शोधार्थी- नवीन थवाईत {राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित} के छोटे भाई है…
