
संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
/प्रो डॉ एन एन तिवारी जी महाराज, “विश्व अनमोल रत्न” से होगे सम्मानित *
*गुजरात ब्यूरो*श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर प्रो डॉ एन एन तिवारी जी महाराज, “विश्व अनमोल रत्न” से होगे सम्मानित
नई दिल्ली, परिवर्तन योगेश संस्था जो कि सनातन धर्म के लिए कार्यरत हैं, हर प्रकार से देश में सामाजिक कार्य कर रही है श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर प्रो डॉ एन एन तिवारी जी महाराज, “को 30 मार्च 2025 को दिल्ली में विश्व अनमोल रत्न से सम्मानित करेगी, महाराज जी के समाज, धर्म एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की लग्न एवं निष्ठा को देखते हुए, परिवर्तन योगेश के संस्थापक श्री योगेश जी एवं कार्यकारिणी ने यह सम्मान देने का निर्णय लिया है l
