खोंगसराछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*गड्ढे में सड़क पीएमजीएसवाई की*

*खोगसरा ग्लोबल न्यूज प्रदीप शर्मा की* रिपोर्ट****960.45 लाख की लागत से बनी सड़क 8 साल में जर्जर, संधारण और मरम्मत का नामोनिशान नहीं*

*खोंगसरा – सरगोड़ – बगधरा मार्ग की दुर्दशा*

*आदिवासी समाज क्यों है विकास से कोसो दूर??*

कोटा ब्लॉक (बिलासपुर जिला): प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत 4 जून 2015 को शुरू होकर 18 जून 2016 को पूरी हुई खोंगसरा से सरगोड़ होते हुए बगधरा तक की 20.3 किलोमीटर लंबी सड़क, जो 960.45 लाख रुपये की लागत से बनी थी, अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, डामर उखड़ चुका है और कई हिस्सों में सड़क पूरी तरह धंस चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि संधारण और मरम्मत कार्य कभी नहीं होते। सड़क एक बार बन गई तो फिर इसे कोई देखने वाला नहीं रहता। यही हाल क्षेत्र की अधिकतर सड़कों का है, जो बनने के कुछ वर्षों बाद ही खराब हो जाती हैं, लेकिन उनके सुधार की कोई व्यवस्था नहीं होती।

जब यह सड़क बनी थी, तब गांववालों को उम्मीद थी कि इससे यातायात सुगम होगा, लेकिन कुछ ही वर्षों में इसकी हालत इतनी खराब हो गई कि अब इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क में बने गड्ढों के कारण आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

स्थानीय निवासी रामदयाल यादव ने बताया कि यह सड़क 960.45 लाख रुपये की लागत से बनी थी, लेकिन निर्माण में जिस तरह की लापरवाही बरती गई, उससे यह सड़क कुछ ही सालों में उखड़ने लगी। अब हालात यह हैं कि बरसात के मौसम में यह सड़क तालाब में बदल जाती है, जिससे गांववालों का आवागमन प्रभावित होता है।

ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ था। ठेकेदारों ने इसे खुद बनाने की बजाय कमीशन पर दूसरे ठेकेदारों को दे दिया, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर असर पड़ा। सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया और मानकों की अनदेखी की गई, जिससे यह जल्दी खराब हो गई।

इस मामले में जब PWD अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि “सड़क की मरम्मत की योजना बनाई जा रही है।” लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के वादे पहले भी किए गए हैं, परंतु अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है।

गांववालों की मांग है कि इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए और भविष्य में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़कें जल्दी खराब न हों। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि वह निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करे और संधारण व्यवस्था को मजबूत करे, ताकि जनता को बार-बार इस समस्या का सामना न करना पड़े।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*