
*कोयलीबेड़ा में आम आदमी पार्टी ने की बढ़ी रैली*

कोयलीबेड़ा में आम आदमी पार्टी ने की बढ़ी रैली
/बिपल्ब कुण्डू–की रिपोर्ट/
/पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़/
कोयलीबेड़ा में आम आदमी पार्टी का शानदार रैली बदलाव यात्रा।
जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैली में शिरकत की। रैली कोयलीबेड़ा रेस्ट हॉउस प्रांगण से निकल कर बाजार चौक पहुंची जहाँ उपस्थित पदाधिकारीयों ने आम आदमी पार्टी के विचारों, को बदलाव यात्रा के महत्व को बताया गया।
दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी बेहतर काम कर रही हैं, वो सारे काम छत्तीसगढ़ में भी हो सकता हैं। बस एक मौका केजरीवाल को, एक मौका आम आदमी पार्टी को झाड़ू छाप को।
बाजार चौक से रैली वापसी पश्चात नायब तहसीलदार महोदय को क्षेत्र के जनसमस्याओं को लेकर मांग पत्र भी सौपा गया।
फर्जी केस के आधार पर जेल में बंद आदिवासियों को रिहा करने में कांग्रेस सरकार विफल-कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष
कांग्रेस और भाजपा जब सरकार में आती है,नेताओं के तकदीर बदल जाते हैं।अब बारी है जनता की तकदीर बदलने की.कोमल हुपेण्डी,प्रदेश अध्यक्ष आप।
कोयलीबेड़ा क्षेत्र के आदिवासी मरीज को चारपाई में लेटाकर अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं लेकिन स्थानीय विधायक अपनी पीठ थपथपाने में मस्त- सन्तराम सलाम,जिला सचिव।
