Uncategorizedकरगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*प्रथमा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया*

*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*

छात्र छात्राओं नें मनमोहक प्रस्तुति दी



कोटा – नगर के प्रतिष्ठित प्रथमा पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकउत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से  किया गया जिसमें एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों नें प्रस्तुत किये l

इस अवसर पर मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित के साथ पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस दौरान अतिथि के रूप आईपीएस कोटा टीआई सुमित कुमार एवं नगर पंचायत अध्यक्ष  सरोज दुर्गेश साहू एवं समाजसेवी विष्णु अग्रवाल व संकुल समन्वयक राजकुमार कोरी कोटा सहकारी समिति अध्यक्ष उत्तम प्रजापतिअध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश साहू व पार्षद गण एवं ग्लोबल  जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे और करगी रोड प्रेस क्लब अध्यक्ष सूरज गुप्ता एवं रामनारायण यादव विकास तिवारी सदस्य मौजूद रहे l

स्कूल के डायरेक्टर अमित अग्रवाल एवं जयप्रकाश अग्रवाल नें उपस्थित अतिथियों को गुलदस्ते व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों नें अपनें अनुभव साझा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आभिभावकों को बेहतर शिक्षा के साथ अनुशासन का पालन करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने और समाज से जुडे रहने की बात कही l जिससे बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारवान बनने में मदद मिल सके l



कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के नृत्य से हुआ  छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नर्सरी एलकेजी यूकेजी के बच्चों नें भी भाग लिया और बहुत अच्चे से परफारमेंस दिये l

छोटे छोटे बच्चों नें डांस का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसका अतिथियों नें काफी सराहना की l बच्चों के आकर्षक प्रस्तुति से पता चलता है कि स्कूल प्रबंधन और टीचरों कितनी मेहनत की होगी l





कार्यक्रम के समापन में स्कूल के डायरेक्टर अमित अग्रवाल एवं प्रिंसिपल श्रीमति राखी अग्रवाल नें कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार जताया l स्कूल मैनेजमेंट व बेहतर शिक्षा बच्चों को प्रदान करने प्रतिबद्धता की बात कही l


स्पोट्स में भाग लेनें वाले बच्चों को भी कार्यक्रम के अंत में सर्टीफिकेट व मेडल प्रदान किया गया l




इस गरिमामय कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों नें आयोजन की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन व समस्त स्टाफ की प्रशंसा की l

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*