
*विधायक नाग ने कार्यकर्ताओं के संग मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन*
*कांकेर से बिप्लब कुण्डू-की रिपोर्ट*
–
पखांजुर(ग्लोबल न्यूज़ लाइव@
*केक काटकर एक दूसरे को खिलाई मिठाई, विधायक बोले राहुल करोड़ों भारतीयों की आवाज*
*विधायक बोले राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा कर देश को मोहब्बत से जोड़ने का काम किया*
अंतागढ़ में विधायक अनूप नाग ने अपने विधायक कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 53वा जन्मदिन मनाया । इस दौरान विधायक नाग समेत कांग्रेसियों ने केक काटकर मिष्ठान का वितरण किया । साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया और राहुल गांधी के दीर्घायु होने की कामना की ।
इस दौरान विधायक अनूप नाग ने कहा देश के नेता राहुल गांधी ने नफरत के खिलाफ कन्या कुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा ( पैदल यात्रा ) कर देश को मोहब्बत से जोड़ने का काम किया है । पूरा भारत देश उनके हिम्मत और दृढ़ निश्चय की सराहना करते हैं। बीजेपी और केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों, अत्याचारों और षड्यंत्र से बिना डरे वह देशहित में लगातार सच बोलना जारी रखे हैं। राहुल गांधी एक निडर और करिश्माई नेता हैं। वह संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और विपरीत परिस्थितियों में उनका साहस काफी सराहनीय है। वह करुणा और सद्भाव का संदेश देते हुए सत्ता के खिलाफ सच बोलना जारी रखें और करोड़ों भारतीयों की आवाज बने है ।
जन्मदिन मनाने के दरमियान यह लोग उपस्थित थे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश ठक्कर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, अनिस खान, चंद्रज्योत्त रामटेके, शेख शरीफ कुरेशी, लखन कश्यप, सूर्यकांत यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, गुड्डा नेताम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
