
*विधायक नाग की जनता से भेंट मुलाकात, विकास कार्यों की सौगात के साथ जनता की समस्याओं से हुए अवगत*
विधायक नाग की जनता से भेंट मुलाकात, विकास कार्यों की सौगात के साथ जनता की समस्याओं से हुए अवगत
/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
विधायक नाग ने कुल 5 लाख 20 हजार रुपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, स्थानीय लोगों ने विधायक का जताया आभार।
विधायक बोले हमारी सरकार आम आदमी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने एवं उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए कर रहे काम।
“पखांजुर ग्लोबल न्यूज़ “
विधायक अनूप नाग ने अपने विधानसभा व्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रविवार को कोयलीबेड़ा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कापसी क्षेत्र के दौरे पर थे।विधायक नाग ने रविवार को कापसी में आम जनता से भेंट मुलाकात की और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली एवं सभी के सुख सुविधाओं एवं समस्याओं से भी अवगत हुए । इस दौरान विधायक नाग ने कापसी बाजार में 5 लाख 20 हजार रूपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत् भूमिपूजन किया ।
विधायक अनूप नाग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए सभी मूलभूत कार्य कराये जा रहें हैं। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों एवं शिक्षण संस्थाओं को व्यवस्थित किया जा रहा है। इससे कापसी के सैकड़ों छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा । विधायक ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है कि विगत साढ़े चार वर्षो में न सिर्फ प्रदेश का विकास हुआ है बल्कि प्रदेश के बच्चों की साक्षरता दर सहित गांव के विकास से लेकर गरीब किसानों सहित प्रत्येक वर्ग की आमदनी भी बढ़ी है और हम किसानों सहित मजदूर, दबे, कुचले, महिलाओ की समृद्धि की राह पर आगे बढ़े हैं।
उन्होंने कहा कोरोना काल में भी राज्य की आर्थिक स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर रही। किसानों के खाते में पैसे डाले जाने से राज्य में व्यवसायों में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अन्य राज्यों की तुलना में विकास की राह, गुड गवर्नेंस, महिलाओ के कल्याण, कानून व्यवस्था एवं सबसे कम बेरोजगारी में पुरे देश में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार समेकित विकास के लिए संकल्पित है। आम आदमी तक मूलभूत सुविधाएं ले जाने और सभी का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल
स्थानीय लोगों की माने तो विधायक अनूप नाग की पहल से बीते साढ़े चार साल में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर पहले से बहुत बदली हुई नजर आने लगी है। शहर से लेकर गांव तक एक के बाद एक विकास कार्यों की स्वीकृति और कार्यों की पूर्णता से सभी को अनेक सुविधाएं और राहत मिली है। मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क सहित विभिन्न समाजों की आवश्यकताओं को ध्यान रखकर उनके हित में किए जा रहे कार्य से कापसी सहित पुरे परपकोट क्षेत्र को एक नई पहचान मिलती जा रही है ।
ये रहे मौजूद
विकास सरकार, आशुतोष विस्वास, किरण पाल, सुखरंजन मंडल, तापस सरकार, कमलेश केदावत, मोहन मल्लिक, संतोष साहा, माधव पाल, दीपेश साहा, विश्वरंजन राय, बापन सरकार, संजय कीर्तनिया, संजय विश्वास, लैंप्स अध्यक्ष किशोर नाग, मानिक, रमेन मंडल, रंजीत पाल, नेताजी, लाला, निमाई, बापी समेत कापसी क्षेत्र के सैकड़ों लोग एवं व्यापारीगण मौजूद थे ।
