पंखाजूर

//तस्करी करते तीन आरोपी को वन विभाग के टीम ने पकड़ा….//

!बिपल्ब कुण्डू–रिपोर्टर!

*कापसी वन विभाग को मिली बड़ी कामयाबी,पेंगोलिन के तस्करी करते तीन आरोपी को वन विभाग के टीम ने पकड़ा….*

//पखांजुर ग्लोबल न्यूज़//
कांकेर जिले के कापसी वन विभाग को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं,दरअसल मुखबिर की सूचना पर कापसी वन विभाग के पेंगोलिन कि तश्करी कर रहे तीन तश्कर को पकड़ लिया है,तीनों आरोपियों के कब्जे से 11 किलो 500 ग्राम बजन के एक जिंदा पेंगोलिन जप्त किया गया है एवं तस्करी करते उपयोग में लाया गया मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है।
तीनो आरोपी दलसु देवसाई कोवा,अशोक धसरू कोटावी,नरेश बालाजी मेश्राम गढ़चिरौली के निवासी हैं,तीनो आरोपी 11 किलो 500 ग्राम बजनी कीमत 15 लाख रुपए की पेंगोलिन को मोटरसाइकिल में लेकर बेचने की फिराक में थे तभी पखांजुर के मटोली चौक से कापसी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने घेराबंदी कर तीनो आरोपियों को पकड़ा है,पेंगोलिन को पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया है कल वन परिक्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*