
*चंदा नहीं देने पर सामाजिक बहिष्कार का मामला*
*कम चंदा देने पर समाज से किया बहिष्कृत भतीजी के शादी में नही जा सका परिवार–*
कांकेर से बिप्लब कुण्डू-की रिपोर्ट
पखांजुर–समाचार@
परलकोट इलाका में एक बार फिर सामाजिक बहिष्कार का मामला सामने आया है। इस बार समाज के सार्वजनिक पूजा के लिए चंदा नहीं देने के आरोप में परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया गया। इस परिवार को अपने भतीजी की शादी में भी शामिल होने का मौका नहीं मिला। ग्राम प्रमुखों ने साफ तौर फरमान जारी कर दिया था यदि कोई इस परिवार से संबंध रखेगा तो उसका भी बहिष्कार कर दिया जाएगा। यही कारण है रिश्तेदारों ने भी इस परिवार से दूरी बना ली। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से पूरे मामले की शिकायत करने की तैयारी कर रहा है।
बांदे थाना क्षेत्र के गांव पीवी 82 विजय नगर निवासी पीड़ित ग्रामीण सुबोध सरकार ने बताया गांव में भजन कीर्तन होता है। ग्राम प्रमुख सपन कर्मकार, हरेंद्र, राकेश मिस्त्री, रविंद्र नाथ तालुकदार आदि ने चंदा मांगा था। मैने कहा मैं गरीब आदमी हूं, जितना होगा उतना ही चंदा दे पाऊंगा। कम चंदा उन्होंने नहीं लिया और समाज से बहिष्कार कर दिया। मेरे बड़े भाई की बेटी की सगाई शादी में मुझे नहीं बुलाया गया। समाज के लोगों ने कहा यदि मुझे बुलाएंगे तो गांव का कोई भी व्यक्ति मेरे बड़े भाई के घर कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा। मुझे मेरे भाई ने जानकारी देते कहा दो साल का तीन हजार नगद व दस किलो चावल देने पर समाज में वापस मिलाया जाएगा। मेरे पास इतना पैसा नहीं है। पत्नी मोनिका सरकार ने कहा ग्राम प्रमुखों ने कहा अब हमारे परिवार के साथ कोई भी संबंध नहीं रखेगा। परिवार में मौत हो या शादी गांव का कोई भी व्यक्ति नहीं आएगा। यह कैसा समाज है जो मदद के बजाए लोगों को अलग कर रहा है। कलेक्टर से शिकायत करेंगे जरूरत पड़ी तो अब कोर्ट भी जाएंगे।

