छत्तीसगढ़रायपुरसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर महापौर में वंदना राजपूत का नाम प्रस्तावित किया*

*रायपुर ग्लोबल न्यूज़ मनोज शुक्ला की रिपोर्ट*राजपूत समाज के पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर महापौर प्रत्याशी के रूप में वंदना राजपूत का नाम प्रस्तावित किया** 

**रायपुर:** राजपूत समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की और रायपुर नगर निगम चुनाव के लिए वंदना राजपूत को कांग्रेस पार्टी से महापौर प्रत्याशी बनाए जाने का निवेदन किया। समाज के प्रतिनिधियों ने दीपक बैज को विश्वास दिलाया कि वंदना राजपूत समाज के बीच लोकप्रिय हैं और उनके नेतृत्व में नगर निगम में विकास की नई दिशा स्थापित हो सकती है। 

पदाधिकारियों ने बताया कि वंदना राजपूत ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सक्रिय भागीदारी और समाज सेवा के जरिए स्थानीय लोगों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी वंदना राजपूत को महापौर प्रत्याशी के रूप में समर्थन प्रदान करेगी, जिससे नगर निगम के चुनावों में पार्टी को मजबूत नेतृत्व मिल सके। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने समाज के नेताओं की बातों को गंभीरता से सुना और इस संदर्भ में पार्टी की आगामी रणनीति पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात से राजपूत समाज के बीच सकारात्मक संदेश गया है,

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*