
*फल्गु नदी को किया प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प *

*ग्लोबल न्यूज बिलासपुर ब्यूरो*जीवन धारा नमामि गंगे ने फल्गु नदी को किया प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प
गया । काल भैरव जयंती के अवसर पर 24 नवम्बर को जीवन धारा नमामि गंगे की ओर से गया स्थित फल्गु नदी के किनारे की सफाई एवं स्वच्छता अभियान किया गया । स्वच्छता अभियान का नेतृत्व जीवन धारा नमामि गंगे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं निजी सचिव गीता सिंह और जिला अध्यक्ष डॉक्टर शीला शर्मा एवं बिहार प्रदेश की वरिष्ठ साहित्यकार तथा विश्व हिंदी परिषद के आजीवन सदस्य साहित्यकार व इतिहासकार सत्येंद्र कुमार पाठक जी द्वारा गया जी भगवान विष्णु को समर्पित विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में अवस्थित भगवान विष्णु का चरण एवं चरणरज के दर्शन के के पश्चात फल्गु नदी के किनारे फल्गु नदी का जल , स्वच्छता और जन जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया किया । साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि फल्गु नदी, जो पूरे भारत के श्रद्धालुओं के लिए पितरों को तर्पण करने का पवित्र स्थल है, निरंतर प्रदूषण और गंदगी की समस्या का सामना कर रही है। श्रद्धालुओं की आस्था और नदी की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए, जीवन धारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरिओम शर्मा जी के मार्गदर्शन में एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत न केवल नदी किनारे की सफाई की गई, बल्कि स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए संवाद और प्रेरक प्रयास भी किए गए। यह पहल फल्गु नदी के पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने और धार्मिक आस्थाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जीवन धारा नमामि गंगे की यह मुहिम न केवल स्वच्छता का संदेश देती है, बल्कि यह भी प्रेरित करती है कि हम अपनी प्राकृतिक धरोहरों को बचाने के लिए सतत प्रयासरत रहें। जीवन धारा नमामि गंगे की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं निजी सचिव गीता सिंह ने हाल ही में गया जी के दर्शन के दौरान फल्गु नदी के किनारे पहुंचकर एक विशेष स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। उनके साथ जिला अध्यक्ष डॉक्टर शीला शर्मा और बिहार प्रदेश की वरिष्ठ साहित्यकार तथा विश्व हिंदी परिषद के सदस्य सत्येंद्र कुमार पाठक भी उपस्थित थे। फल्गु नदी, जो हिंदू धर्म में पितरों को तर्पण देने के लिए एक महत्वपूर्ण नदी मानी जाती है, प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। इस समस्या को इस अभियान के माध्यम से हम न केवल नदी को साफ कर रहे हैं बल्कि लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं कि वे नदी को प्रदूषित न करें।”अभियान के दौरान नदी के किनारे जमा कूड़ा साफ किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे नदी में कूड़ा न डालें और नदी को साफ रखने में सहयोग करें।