बिलासपुर

*केंद्रीय उड़नदस्ता टीम ने पकड़े 17 वाहन, मामला दर्ज*

*ग्लोबल न्यूज बिलासपुर*
*जारी है अवैध खनिज के विरुद्ध कार्रवाई अभियान*
*केंद्रीय उड़नदस्ता टीम ने पकड़े 17 वाहन, मामला दर्ज*
बिलासपुर, 3 फरवरी/ कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर दूसरे दिन भी खनिजों के अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही। केंद्रीय खनिज उड़नदस्ता स्क्वॉड व जिले की टीम ने मिलकर अवैध परिवहन करते हुए 17 वाहन पकड़े। उप संचालक खनिज प्रशासन दिनेश मिश्रा ने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण का आकस्मिक जाँच करने हेतु केन्द्रीय उड़नदस्ता दलों द्वारा जिले अन्तर्गत मरतुरी, लालखदान, मंगला, कोनी, सेन्दरी, लोखण्डी, कछार एवं रतनपुर इत्यादि क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण दिनांक 2 व 3 फरवरी को किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से विगत दो दिवस के दौरान जिले अन्तर्गत तथा समीपस्थ जिले से आने वाले वाहनों पर कुल 17 खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई। जिसमें खनिज निम्नश्रेणी चूनापत्थर के 6 हाईवा, खनिज रेत के 7 हाईवा, खनिज मिट्टी ईंट के 3 मास्दा एवं 1 ट्रेक्टर को जप्त कर कारवाई की गई है। उक्त जप्त वाहनों को थाना कोनी, सरकण्डा, सकरी एवं खनिज जांच चौकी लावर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जांच के दौरान सभी वाहनों में बिना विधि सम्मत अभिवहन पास के खनिजों का परिवहन करने के कारण प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी वाहनों के वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के खिलाफ छ.ग. गौण खनिज नियम 2015 एवं खान एवं खनिज विकास तथा विनियमन अधिनियम 1957 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया है।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*