
*डीएफओ से रेंजर के द्वारा अपने ही पैसे मांगने पर मिली धमकी*
मुंगेली ब्यूरो
*ग्लोबल न्यूज़@*मुंगेली वन विभाग डीएफओ का मामला रेंजर के पैसे से किराना सामान चिकन बकरा एवं मालिश के पैसे रेंजर के द्वारा मांगने पर मिली धमकी
मुंगेली जिला में पदस्थ रेंजर फेकूराम लाश्कर ने अपने ही अधिकारी के ऊपर लगाए गंभीर आरोप एवं पुलिस के अलावा संबंधित अधिकारी कलेक्टर एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर से आवेदन लिखकर शिकायत की शिकायत में महिला अधिकारी के द्वारा चिकन बकरा और किराना सामान मंगवाया था इन सामानों का लगभग ₹102000 नहीं दे रही है उसको मांगने पर डीएफओ के द्वारा गंदी गाली दी जाती है एवं धमकी दी जाती है कि वन मंत्री से बोलकर सस्पेंड करा दूंगी।
या किसी मामले में फंसाने की भी मुझे धमकी दी जाती है उक्त महिला अधिकारी ने मालिश कराने के 12000 भी नहीं दिए रेंजर का आरोप है कि डीएफओ के कहने से एक महिला को मालिश के लिए बुलाया था डीएफओ मैडम के घर मालिश की भी रकम उन्हें नहीं दी गई और उपरोक्त सामान भी मेरे द्वारा लाया गया था कुल मिलाकर ₹102000 का भुगतान मेरे द्वारा दुकानदार को किया गया भुगतान करने के बाद अपने पैसे की मांग करने पर मुझे धमकाया जा रहा है इस वजह से परेशान होकर उन्होंने पुलिस मंत्री समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की ताकि उन्हें न्याय मिल सके इस मामले में डीएफओ सामा फारुकी ने कहा कि यह आरोप निराधार हो सकता है कि उनके खिलाफ जांच चल रही है उसी को लेकर उसकी प्रतिक्रिया हो कुछ मामले हैं जिसमें फेकू राम ने गंभीर आर्थिक अनियमितता की है संभवत इसलिए आरोप लगा रहे हैं मैं भी कानूनी सलाह ले रही हूं

