अमरकंटक

*जवाहर नवोदय विद्यालय में दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय कला उत्सव का आयोजन ।


*अमरकंटक -ग्लोबल न्यूज़* श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में दो दिवसीय क्षेत्रीय स्तरीय कला उत्सव 2023 प्रतियोगिता का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार एवं विद्यालय प्राचार्य के मार्गदर्शन व नेतृत्व में 29 तथा 30 सितंबर 2023 को किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पांडे एवं विद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्जवलित व सरस्वती वंदना छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया । बतौर निर्णायक के रूप में शासकीय संगीत महाविद्यालय मैहर के रमाकांत त्रिपाठी ,समाज कल्याण विभाग बिलासपुर के प्रमुख कलाकार नृत्य शिक्षक विजय कुमार केसकर, के.के.एस.एन. अमरकंटक के संगीत शिक्षक श्रीकांत पांडे, कला शिक्षक भैरवनाथ तांडी उपस्थिति में उत्सव का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा ंमुख्य अतिथि एवं निर्णायको का स्वागत पुष्पगुच्छ, श्रीफल व शाल द्वारा किया गया। विद्यालय के म्यूजिक क्लब द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया और संबोधन में कहा की यह कला उत्सव संस्कृति और रचनात्मकता की समृद्धि और विविधता का उत्सव है। पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया एवं कार्यक्रम के प्रारंभ की घोषणा की। इस भोपाल संभाग की क्षेत्रीय कला उत्सव में कुल पांच संकुल ने भाग लिया जिसमें बिलासपुर, कटक,रायपुर, भोपाल और उज्जैन संकुल के 101 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 52 छात्र एवं 59 छात्राओ ने सहभागिता की। प्रथम दिवस लोक नृत्य,एकल नाटक,शास्त्री गायन ,स्वर वाद्य, द्बि आयामी चित्रकला,त्रिआयामी मूर्ति कला, खिलौने बनाने की प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का आकर्षण एकल नाटक में यशस्वी बड़ेकर,नसरीन तसलीमा, शिखारानी बाग, रोशनी अहिरवार, सुधांशु चौधरी,अनुराग धारवैया, यश कुमार कंवर, हिमांशु शुक्ला, सुमित सक्सेना ने मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का संचालन प्रथम सत्र में विद्यालय के हिंदी वरिष्ठ शिक्षक श्रवण कुमार सोनी एवं अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक आर.के.झा द्वारा किया गया एवं द्वितीय सत्र में मंच का संचालन अंग्रेजी शिक्षक सचिन जाटव एवं अंबिका राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर टीम मैनेजर के रूप में श्री कश्यप , आर. के. बेहरा, एम.के.पांडे, मनोज दुबे,श्री धनराज, सुश्री पूजा मिश्रा,श्री मती श्रुति बेडेकर, इस कार्यक्रम संचालन में संगीत शिक्षक शेख वाहिद एवं कला शिक्षिका श्रीमती विद्या सोनी का सराहनीय योगदान रहा। सफल कार्यक्रम आयोजन हेतु आभार विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक डॉ ए.के.शुक्ला द्वारा किया गया।

Latest news