बलौदा बाजार ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*बलौदाबाजार में 5 नवंबर को  होगा राज्योत्सव*

***भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में 5 नवंबर को  होगा राज्योत्सव*

*सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभागीय स्टॉल  होंगे मुख्य आकर्षण*

*राज्योत्सव  के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व*

बलौदाबाजार,26अक्टूबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस  के अवसर पर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित  पण्डित चक्रपाणी शुक्ल स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट  विद्यालय  मैदान में  05 नवंबर 2024 को जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। राज्योत्सव में राज्य स्तर के कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों के साथ ही स्कूली बच्चों  का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभागीय उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल सजेंगे। कलेक्टर ओर दीपक सोनी ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राज्योत्सव समारोह की  तैयारी बैठक  ली। उन्होने राज्योत्सव के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित अधिकारियों को  अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने राज्योत्सव समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपा जिसके अंतर्गत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में मंच व्यवस्था एवं आवश्यक टेंट एवं पंडाल की व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग,लाईटिंग एवं माईक व्यवस्था हेतु सीएसपीड़ीसीएल के कार्यपालन अभियंता   एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी, फूलमाला, गुलदस्ता  व्यवस्था हेतु सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग , स्वास्थ्य सुविधा हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , साफ-सफाई व्यवस्था हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी, पेय जल. हेतु पीएचई को जिम्मेदारी सौंपी गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मंच पर स्वल्पाहार व्यवस्था हेतु  जिला खाद्य अधिकारी,आमंत्रण-पत्र छपाई  हेतु जिला पंचायत को सौंपी गई है। आमंत्रण-पत्र वितरण व्यवस्था हेतु एसडीएम बलौदाबाजार, मंच संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक बांस-बल्ली की व्यवस्था हेतु वन मंडलाधिकारी  को सौंपी गई है।
राज्योत्सव समारोह स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें कृषि, पशु पालन, मत्स्यिकी  एवं उद्यानिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास, रोजगार एवं  स्वरोजगार मार्गदर्शन एवं उद्योग, जिला पंचायत एन.आर.एल.एम. आदिवासी विकास विभाग सौंपी गई है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर  दीप्ती गौते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*