
*प्रेस कांफ्रेंस कर युवक ने प्रशासन से लगाई खोज करने की गुहार*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*नवविवाहित हुई लापता प्रेस कांफ्रेंस कर युवक ने प्रशासन से लगाई खोज करने की गुहार*
–युवक कह रहा युवती को जबरन ले गए परिजन,03 दिनों से है लापता नवविवाहित
कोण्डागाँव– कोंडागांव प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर बुधुलाल बघेल पिता स्व मान साय बघेल निवास ग्राम सम्बलपुर बडेपारारा ने बताया कि उसकी पत्नी
भूमिका जिससे बिधुलाल बघेल ने 16 अगस्त 2024 को जगदलपुर कोर्ट से शपथ पत्र बनाकर शिवमंदिर में पुरे हिंदू रीति रिवाज से शादी किया है जिसके साथ वह अभय गायकवाड़ पिता सत्यनारायण गायकवाड़ कोण्डागांव जामपदर पारा के घर में रह रहे थे विगत दिनांक 19 अगस्त 2024 को रात के 10.00 बजे के करीब लोकेश पटेल, पिता लखन पटेल व उनके साथ आए लोग लीगो ने मेरी पत्नी भूमिका को घर से उठा कर ले गए, उस वक्त मैं सो गया था और अभय गायकवाड़ और उसकी पत्नी काली मंदिर गए हुए थे, और ये सब घटना होते हुए अभय गायकवाड़ के घर में रह रहे किराएदार बबलू देशलहरे, व तिलक तारम के द्वारा देखा गया था हम तुरंत कोतवाली मामले को लेकर पहुंचे लेकिन कोतवाली में हमारा आवेदन नहीं लिया गया, कोतवाली में कल आना कहा गया उनके बाद 20.अगस्त को थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी महोदय ने ये मामला तहसील का होने का कहते हमे आवेदन राजस्व तहसील में देने कहा गया व राजस्व से आदेश मिलने पर उनके दौरा कार्यवाही करने की बात कही गई जिसके बाद हमने अनुविभागीय दंडाधिकारी के नाम आवेदन दिया लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी व इंतजार करने के बाद भी अब तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व थाना प्रभारी के द्वारा मामले पर कोई कार्यवाही नही की गई है। मैंने ने ग्राम पंचायत में सरपंच, कोटवार, पटेल, पुजारी, और पंच गण के समक्ष बैठक कराया, जिसमें लड़की के पिता व परिजनों के द्वारा लड़की को ले जाने से मुकर रहे हैं।
मुझे डर है कि मेरी पत्नी के साथ कुछ अप्रिय घटना न हो जाए, और मुझे मेरे ख़ुद की सुरक्षा का भी डर है
