
*कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन में प्रवेश उत्सव मनाया गया *
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
बीएड महाविद्यालय कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन में प्रवेश उत्सव मनाया गया ।
अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक के बीएड महाविद्यालय कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन में आज बुधवार 03 सितंबर 2025 को प्रथम वर्ष में प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के हाल में किया गया जिसने सर्व प्रथम मां वीणा वादिनि को दीप प्रज्वलित कर पूजन किया गया तत्पश्चात द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नए प्रवेशित छात्रों का गर्मजोशी से बैच एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
मंच संचालन का दायित्व अंजलि श्रीवास एवं पार्वती सिंह ने बड़े उत्साह एवं सफलतापूर्वक निभाया ।
कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का अभिनंदन कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. कुशवाहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परंपरा के अनुसार नए छात्रों का स्वागत समारोह द्वारा अभिनंदन किया जाता है । उन्होंने कहा कि आप सभी स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर अब शिक्षक बनने आए हैं । एक अच्छे शिक्षक के लिए दो बातें बेहद आवश्यक हैं – ड्रेस और एड्रेस । ड्रेस का तात्पर्य है शिक्षक का ऐसा परिधान जो समाज में उसकी विशिष्ट पहचान बनाए , वहीं एड्रेस का आशय घर के पते से नहीं बल्कि आपके कार्य , कर्तव्य और व्यवहार से है , जिससे आपकी पहचान एक आदर्श शिक्षक के रूप में हो ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रवण कुमार उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ पवित्र नगरी अमरकंटक जैसे धार्मिक स्थल पर अध्ययन करने से विद्यार्थियों के जीवन में भक्ति और आस्था का मार्ग भी प्रशस्त होगा ।
महाविद्यालय की भ्रत्या श्रीमती कुसुम देवी को बीएड के छात्र छात्राओं ने खूब स्नेह कर कहा कि उनके सहयोग से हम सब अपने लक्ष्य को पाने में उनके सहयोग की सराहना की ।
सभी प्रथम वर्ष के नए बच्चों ने अपना अपना नाम और उपाधि देकर परिचय बताया उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था । बच्चों ने स्वल्पाहार सभी को कराने की व्यवस्था बनाई थी ।
महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति प्राचार्य डॉ रामसेवक कुशवाहा , मुख्य अतिथि श्रवण कुमार उपाध्याय , प्राध्यापक ब्रजेश कुमार मिश्रा , दीपक पण्डा , अजय सिंह , श्रीमती ममता पारस , श्रीमती कुसुम देवी एवं छात्र छात्राओं में सुरुचि साहू , तनु साहू , रामरती कोल , चमेली देवी , संध्या सिंह , गंगावती , साकेत साहू , पुष्पराज महोवे , राकेश बैगा , विजय पड़वार , नीलू वास्बे आदि बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष महाविद्यालय के बच्चे बच्चियां उपस्थित रही ।

