अमरकंटकसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*मां नर्मदा उद्गम कुंड देख रेख के अभाव में गंदा हो चुका है*

नर्मदा उद्गम कुंड के पानी में जमी काई , इसी में भक्त करते है आचमन , पूजन ।
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज लाइव वेब / श्रवण उपाध्याय*
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा उद्गम कुंड द्वार पर ही पानी में जमी काई को देख भक्तो , श्रद्धालुओ के मन में असमंजसता का भाव पैदा हो रहा है । उद्गम कुंड का पानी इतना गन्दा हो चुका है की पानी में काई जम गई है । कुंड के जल में ही लोग दीपदान , पुष्प और चावल डाल देने से पानी बहुत ही जल्दी गंदा हो जाता है । ऐसा आरोप कर्मचारीगण एवं भक्त गणों ने लगाया
सावन मास प्रारंभ होने के पूर्व अमरकंटक में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुऐ थे कारण की अनेक साधु संतो के आश्रम है जिनमे संत निवास कर भजन पूजन आदि अनेक धार्मिक कार्य करते रहते है , देश के अनेक प्रांत और नगरों के इनके शिष्य है जो की गुरुपूर्णिमा पर्व पर अधिकतर शिष्य अमरकंटक पहुंच संतो , महंतो और आचार्यों के यहां गुरु पूजन आ कर करते है और नर्मदा उद्गम कुंड तथा मंदिर दर्शन भी करने जाते है । लेकिन उद्गम स्थल कुंड पर जमी काई और नजर आ रहा गंदा पानी देख सभी भक्तो , श्रद्धालुओ के मन में हीन भावना पैदा हो रही है । श्रद्धालु यह कहते नही थकते की इतनी जमी काई में आचमन कैसे करे ।
जबकि लगभग एक माह पूर्व में यह कुंड की सफाई करवाई गई थी । उद्गम स्थल कुंड में लोगो के स्नान करने की भी मनाही है ।
आज से सावन का महीना चालू हो गया है और श्रावण का प्रथम सोमवार भी है । श्रावण मास में अमरकंटक कावंडियों का आना जारी हो गया है और पुरे श्रावण माह मे कावंडियो , श्रद्धालुओ , पर्यटकों का , खास कर सावन सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं । जो की उद्गम स्थल पर ही पहुंच पूजन , आचमन करते हैं , जल भरते है । जालेश्वर धाम जाकर अभिषेक करते है । कुछ लोग अपने अपने ग्राम भी ले जाते है ।
नगर परिषद अमरकंटक प्रभारी सीएमओ भूपेंद्र सिंह का कहना है की तत्काल सफाई व्यवस्था करवाता हूं ।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*