करगी रोड कोटासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*वार्ड क्रमांक १५धौराभाठा में बाड़ी में रखे पैरावट में लगी आग*

*ग्लोबल न्यूज लाइव वेब राम नारायण यादव की रिपोर्ट*

बरातियों की लापरवाही फटाका फोड़ने से लगीं अनहोनी घटना होते हुए बच गयी

करगीरोड ( कोटा) कोटा नगर पंचायत वार्ड नं 15 मिडिल स्कूल के पास धौराभाठा रामबिहारी जयसवाल के बाड़ी में बीस एकड़ खेत के पैरावट के ठेर में आग लग गयी यह की कल‌ रात धौराभाठा में बारात लेकर आये थे बराती में आये हुए बराती द्वारा फटाका फोड़ने के दौरान पैरावट में आग लग गयी आग लगने की सूचना मिलते ही रामबिहारी जयसवाल और उनके परिजनों ने अपने बाड़ी से लगे घर से बोर के पानी से
आग बुझाने में लगे रहे लेकिन पैरावट (खरही) ठेर में आग लग गयी थी वहीं कोटा नगर पंचायत से दमकल कर्मियों ने पानी से आग बुझाने में लगे रहे लेकिन आग सुबह तक नहीं बुझपाई
वहीं बिलासपुर से दमकल कर्मियों को फोन किया और बिलासपुर से दमकल के कर्मी ने कलारतराई से ही बिना आग बुझाये ही लौट गये, ऐसे में बिलासपुर दमकल कर्मियों की लापरवाही साफ़ झलक रही थीवहीं परिजनों के बार बार फोन लगाया बोलने के बाद दमकल कर्मियों वापस बिलासपुर चले गए।

Latest news