
*जनपद पंचायत कार्यालय कोटा में बारिश के पानी से हुआ जल मग्न,*

*ग्लोबल न्यूज लाइव रामनारायण यादव की रिपोर्ट* जनपद पंचायत कार्यालय कोटा में बारिश के पानी से हुआ जल मग्न,
कर्मचारियों ने बाल्टी एवं पाइप से पानी निकलने में जुटे ।
करगीरोड कोटा – जनपद पंचायत कोटा में शुक्रवार शाम 4 से 5 बजे तक भारी बारिश के कारण जनपद पंचायत परिसर के अंदर गार्डन बने आंगन पानी से लबालब भर गया और ज्यादा पानी भरने से सभी विभागों के कक्ष में पानी घुसने लगा, आनन फानन में सभी कर्मचारियों ने मिलकर पानी को बाहर निकालने की कोशिश की अगर अचानक रात में बारिश होने के कारण जनपद पंचायत परिसर के अंदर रखे सरकारी दस्तावेज और कम्प्यूटरो से जनपद पंचायत कोटा कार्य बाधित हो सकता है,वहीं आनन-फानन में जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने परिसर में पानी भर जाने के कारण बारिश के पानी को जल्द ही खाली करने लिए पूरे कर्मचारी बाल्टी से पानी खाली करने लगे रहे, वहीं टूल्लू पंप मंगाकर पानी निकालने का काम जारी है, वहीं भविष्य में अगर जनपद पंचायत परिसर के बरसाती पानी निकासी नहीं होने पर शासकीय दस्तावेज और कम्प्यूटरो को पानी से नुक़सान हो सकता है।

