कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका बाल गृह का निरीक्षण*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*कु० गायत्री साय व्यवहार न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका बाल गृह कोण्डागांव मे किया गया निरीक्षण*

आज दिनांक 25 जून 2024 को माननीय उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कु० गायत्री साय, व्यवहार न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा बालिका बाल गृह कोण्डागांव का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 1. 21 बच्चे उपस्थित पाये गये तथा समस्त बच्चे गायन (संगीत) करते पाये गये, 2.सभी का स्वास्थ्य ठिक पाया गया 3.सभी बच्चे साफ-सुथरा पाये गये। 4.निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाॅप उपस्थित थे। 5.रसोई कक्ष का जायजा लिया गया।
साथ ही बच्चों के प्रति विधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य में विधिक साक्षरता शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओ को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, देखभाल और पोषण में समान अवसरों को प्रदान करना और बालिकाओ के कानूनी अधिकारों से जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ- साथ बाल विवाह, बाल श्रम, लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं उनके कर्तव्यों के संबंध में तथा माता- पिता के पैतृक सम्पति में बालक- बालिकाओ का समान का अधिकार और अदि किसी बालिका को कानूनी सलाह/सहायता की जरूरत पड़ने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा निःशुल्क कानूनी सलाह/सहायता प्रदाय करने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार भटृ प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, पारेश्वर देवांगन पीएलव्ही, श्रीमती मणी शर्मा अधीक्षिका बालिका गृह कोण्डागांव सहित कर्मचारी व बालिका उपस्थित थे।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*