
*मोटरसाइकिल दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक*
*कांकेर बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट*
पखांजूर समाचार@
कांकेर जिले के बांदे नया पारा में एक मोटरसाइकिल गैरेज में आधी रात को भीषण आग लग गई है,मिली जानकारी के अनुसार दुकान में आग लगने से दुकान पर रखा हुआ लाखो रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है,बांदे नयापारा स्थित मोटरसाइकिल मैकेनिक के दुकान जलकर खाक हो गया है बताया जा रहा है कि दुकान पर 150 लीटर मोटरसाइकिल के इंजन ऑइल रखा हुआ था ऑटो पार्ट्स एवं रिपेयरिंग के लिए दिया गया कई मोटरसाइकिल भी जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया है,पड़ोस के लोगो ने आग बुझाने में सहयोग किया है मगर पखांजुर क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था नहीं होने के चलते आग बुझाने में देर हो गई तब तक पूरा जलकर राख हो गया है,पखांजुर क्षेत्र में लंबे समय से दमकल की व्यवस्था करने का मांग शासन प्रशासन से किया जा रहा है मगर अबतक शासन प्रशासन द्वारा पखांजुर में कोई दमकल की गाड़ी का व्यवस्था नहीं किया गया है,जिसका खामियाजा क्षेत्र में आग की चपेट में बर्बाद हुआ कई परिवारों को भुगतान पड़ रहा है।
