
*स्कूल आंगनवाड़ी में अवकाश घोषित *
*हरदा ग्लोबल न्यूज से अजय कुशवाहा की रिपोर्ट *
शीतलहर के चलते स्कूल आंगनवाड़ी में अवकाश घोषित हरदा में 14 जनवरी को नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं नहीं लगेगी
हरदा ।। हरदा में कलेक्टर ने 14 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। तापमान में आई अचानक गिरावट और शीतलहर के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की छुट्टी का आदेश जारी किया है। कर्मचारियों को रहना होगा उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी ने कहां हालांकि स्कूल बंद रहेंगे लेकिन 14 जनवरी को निर्धारित सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी । इसके साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय त्रिपाठी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करना होगा । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को अपनी नियमित ड्यूटी पर उपस्थित रहना होगा । यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया गया है।जो शीत लहर से अधिक प्रभावित हो सकते हैं ।