
*ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ का विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियां की गई*
**ग्लोबल न्यूज बिलासपुर **छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संगठन पत्रकार हित में काम करने वाला ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ का विस्तार करते हुए कोटा एवं बेलगहना तखतपुर में प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे प्रदेश सचिव फिरोज खान महासचिव सत्यनारायण पटेल के द्वारा विभिन्न पद पर निर्वाचन मनोनयन सभी पत्रकार साथियों की सहमति से किया गया। बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार तरुण कौशिक को प्रदेश विशेष सलाहकार बनाया गया बिलासपुर के मोहम्मद यासीन खान को भी प्रदेश विशेष सलाहकार कार्यकारिणी में शामिल किया गया। बिलासपुर के राजेश वर्मा प्रदेश विशेष सलाहकार . केशव बंसल को भी प्रदेश विशेष कार्यकारिणी में शामिल किया गया बेलगहना से समय न्यूज़ लाइव के संवाददाता रवि राज रजक को संभागीय उपाध्यक्ष व पत्रकार जहीर अहमद जुनजानी को बेलगहना ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया एवं कोटा के संजीव शुक्ला संपादक दबंग लाइव न्यूज़ को प्रदेश विशेष सलाहकार मैं शामिल किया गया तखतपुर के राकेश मिश्रा को बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष . बिलासपुर जिला अध्यक्ष विकास सिंह .बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष मोहसिन खान.कोटा के मोहम्मद जावेद खान को बिलासपुर संभागीय सचिव .सूरज कुमार गुप्ता को बिलासपुर संभागीय सहसचिव, भरत कुमार गुप्ता को कोटा ब्लॉक अध्यक्ष .गोपाल यादव को कोटा ब्लॉक उपाध्यक्ष . एवं अंशुल वर्मा मुकेश साहू अजय वर्मा एवं बेलगहना से ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश पांडे की नियुक्ति की गई ने सदस्य के पद पर वही रमेश कुमार बंजारा ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी की नियुक्ति की गई।। एवं भरत सिंह ठाकुर को प्रदेश संगठन मंत्री का प्रभार दिया गया। रामनारायण यादव नंदू को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया।आशा है कि आप अपने कार्यकाल में संगठनों को ऊंचे स्थान तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे एवं सभी पदाधिकारी को संगठन की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं संगठन का सदस्यता अभियान 31 जनवरी तक शुरू है जो भी साथी कहीं के भी संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर/9993774696






