कांकेर

*सुघ्घर पढ़वईया योजना—-*

सुघ्घर पढ़वईया योजना—-
प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 को मिला सिल्वर मेडल

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//

पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
राज्य सरकार की “सुघ्घर पढ़वईया” योजना के परिणाम घोषित कर दिए गए है।कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड में एक मात्र स्कूल प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 का चयन सिल्वर मेडल सर्टिफिकेट में हुआ है।बताया गया है कि एससीईआरटी के आंकलन में प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 को 80 फीसदी अंक मिले है।सुघ्घर पढ़वईया योजना में सिल्वर मेडल सर्टिफिकेट प्राप्त शाला को 25 हजार रुपये की राशि एवं प्रशस्ति पत्र 5अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में प्रदान की जायेगी। शासकीय प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 के प्रधान अघ्यापक गणेश दास ने “सुघ्घर पढ़वईया” योजना में चयन के लिए दिये गए मापदंडों में पहले खुद ही अपने शैक्षणिक संस्थान का आंकलन किया।उसके बाद उन्होंने थर्ड पार्टी आंकलन के लिए आवेदन(चैलेंज)किया।जिसमे ब्लॉक स्तरीय “सुघ्घर पढ़वईया”जांच समिति द्वारा आंकलन किया गया। जिसके बाद एससीईआरटी रायपुर,डाइट कांकेर जिला से अधिकारी एवं संकुल समन्वयकों की टीम ने प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 में आकर थर्ड पार्टी आंकलन किया।शाला को सिल्वर मेडल मिलने से शाला के प्रधान अध्यापक गणेश दास, शिक्षक गुरुदास बैनर्जी, सविता शोरी,शिक्षक साथी रंजीत कर,मनीष मिस्री, विपुला कर,कृष्ण पाल राणा,हेमलता गजेंद्र विवेक राय शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महानंद बिस्वास,सदस्य विधान हालदार,भूपाल मंडल,अपु माझी,करुणा मंडल,सीमा मंडल,रूबी पाल,जगन्नाथ राय, सुब्रत मंडल,विकास मंडल आदि ने खुशी जाहिर किया है।
प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 को मिला सिल्वर मेडल।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*