करगी रोड कोटा

*मां चंडी माता चौक में जगराता के कार्यक्रम में पूरा नगर शक्ति की भक्ति में डूब गया*

**कोटा ग्लोबल न्यूज**मां चंडी माता चौक में नवरात्रि के दूसरे दिन माता रानी के जगराता कार्यक्रम विनोद पटेल एंड पार्टी के द्वारा किया गया जिसमें रगा रंग प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी जस गीत एवं माता रानी के गीतों से पूरा नगर शक्ति के भक्ति में डूब गया जगराते के कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष गुप्ता कान्हा गुप्ता का विशेष योगदान था बिलासपुर से आए कलाकरो ने एक से एक भजनों की प्रस्तुति मां चडी के चरणों में समर्पित की जिससे पूरा नगर वासी बड़े बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे उक्त जस गीत मैं झूम उठे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान अभय नारायण राय टाटा महाराज संतोष अग्रहरि विकास सिंह ठाकुर विमल गुप्ता सोना गुप्ता अनिरुद्ध गुप्ता आक्रोश त्रिवेदी मनोज गुप्ता वकील दीपक सोनी जयराज सिंह दीक्षित अमन सिंह ठाकुर एवं आसपास के ग्राम वासी माता के जस गीत सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का भी विशेष योगदान था कोटा टी ,आई, तोप सिंह नवरंग एवं उनके स्टाफ को भी संतोष अग्रहरि कान्हा एवं विशेष गुप्ता ने धन्यवाद दिया ।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*