रायपुर

*रायपुर, राजधानी में भू-माफियाओं का बोलबाला,*

रायपुर ग्लोबल न्यूज़ रिपोर्टर मनोज शुक्ला रायपुर, राजधानी में भू-माफियाओं का बोलबाला,

बगैर टाउन इन कंट्री प्लानिंग रेरा बगैर एनओसी के रायपुर सड्डू,परसूलीडीह में अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला बदस्तूर निरंतर जारी:-अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग प्रदेश मीडिया प्रभारी,

रायपुर,राजधानी में नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरों से फलफूल रहा है, जानकारी के अनुसार राजधानी के सड्डू,परसूलीडीह मे अवैध प्लॉटिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इस बीच सरकार के नियमों की अनदेखी कर खेती वाली जमीन पर भी अवैध प्लॉटिंग कर जमकर पैसा कमा रहे है वही सरकार को लम्बा चुना लगा नियमो की अनदेखी की जा रही है

अवैध प्लॉटिंग जनप्रतिनिधियों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है सूत्रों के अनुसार हैरान करने वाली बात ये है कि इस संबंध में नगर निगम प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा
भू-माफिया का बोलबाला: रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा आसपास से लगे गांवों में भी भू-माफिया सक्रिय हैं. कृषि की जमीन पर मुरम डालकर बिना डायवर्जन कराए ही अवैध प्लॉटिंग का काम खुलेआम चल रहा है खेल. सड्डू /परसूलीडीह, डूंडा, समेरिया, उमरिया, नया रायपुर से लगे गांवों के अलावा भी जिले के अलग-अलग इलाके में भू माफिया सक्रिय हैं जिम्मेदारो की मोन सहमति प्राप्त? बहुत से खसरा नम्बर की जानकारी मिली है जिसमे की गई है अवैध प्लाटिंग,

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*