
करगी रोड कोटाछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री के स्वागत में पहुंचे रायपुर कोटा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता*


*ग्लोबल न्यूज लाइव गोपाल यादव की रिपोर्ट*करगी रोड कोटा भाजपा के कार्यकर्ता माना एयरपोर्ट रायपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का छत्तीसगढ़ प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया साथ में किरण देव प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव लोक निर्माण मंत्री पीएचई मंत्री नगरी प्रशासन सभी से सौजन्य मुलाकात किये और कोटा नगर पंचायत आने का निमंत्रण भी दिया और शहर विकास के लिए सहयोग हेतु आग्रह किया । मंत्री के स्वागत में उपस्थित वेंकट लाल अग्रवाल रामलाल साहू प्रदीप कौशिक विकास सिंह ठाकुर नरेंद्र बाबा गोस्वामी गायत्री साहू दुर्गेश साहू लखन साहू अमरनाथ साहू छोटा नरेंद्र पालके गोविंद साहू गिरिराज गोस्वामी बैकुंठ नाथ जायसवाल गणेश राम साहू सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


