
*सामूहिक विवाह में शामिल हुए बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*****यादव सामाज के वार्षिक अधिवेशन और गोंड समाज के सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा*
भाटापारा 14 अप्रैल/ शनिवार देर रात्रि, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा भाटापारा के ग्राम तरेंगा में आयोजित छत्तीसगढ़ ठेठवार यादव महासभा तरेंगा राज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। समाज वालो ने बड़े ही उत्साह के साथ अतिथियों का स्वागत किया..
सामाजिक जनों को सम्बोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने समाज के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण के जीवन आदर्शों – धर्म, नीति, पराक्रम और प्रेम – को आत्मसात करने की बात कही। अग्रवाल ने कहा कि ठेठवार यादव समाज मेहनतकश, संस्कारवान और अपनी परंपराओं के प्रति समर्पित समाज है। यह कृषक समाज न केवल कृषि में योगदान देता आया है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को भी सहेज कर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। ठेठवार यादव समाज भगवान श्री कृष्ण के वंशज हैं। जिन्होंने पूरी दुनिया को जीवन जीने की कला सिखायी है,.!
कार्यक्रम को उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भी “गौरवशाली यदुवंश की सेवा परंपरा को नमन!” करते हुए कहा की यादव समाज (ठेठवार) आज अपनी सांस्कृतिक विरासत और गौसेवा की भावना के साथ प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
शर्मा ने आगे कहा की अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ा यह समाज आज लगभग हर भारतीय परिवार से आत्मीय रूप से जुड़ा हुआ है।
*गोंड समाज के सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए*
रविवार दोपहर भाटापारा विधानसभा के ग्राम जोगीद्वीप,(गुर्रा) में आदिवासी गोंड समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल व उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने पहुंच कर सर्वप्रथम शहीद नरेश कुमार ध्रुव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया साथ ही देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस पुनीत अवसर पर 54 नवविवाहित जोड़ों को सुखी, समृद्ध और प्रेममय दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा की गोंड आदिवासी समाज अपने संपूर्ण समुदाय के कल्याण को ध्यान में रखते हुए सामूहिक विवाह जैसी आदर्श परंपरा को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है।
यह सराहनीय पहल न केवल आर्थिक असमानता को समाप्त करने में सहायक है, बल्कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटे-बेटियों को भी गरिमा और सम्मान के साथ विवाह का अवसर प्रदान करती है। ऐसी परंपराएं सामाजिक एकता और समरसता को सशक्त बनाने का माध्यम बन रही हैं.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने गोंड समाज की संस्कृति एकता और परम्परा को प्रणाम कर कहा की सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन समाज द्वारा किया जाने वाला श्रेष्ठ कार्य है। इसमें पूरे समाज का आशीर्वाद जोड़े को मिलता है और परिवार को विवाह का भारी-भरकम खर्च भी नही उठाना पड़ता है। इस अच्छी परंपरा को हर समाज आज अपना रहा है।
ऐसे में समाज के हर व्यक्ति का भी कर्त्तव्य बनता है कि समाज के रचनात्मक गतिविधियों में अपना योगदान दे और अपने समाज को आगे बढ़ाये।
यादव समाज के अधिवेशन में विधायक द्वारिकाधीश यादव, विधायक रामकुमार यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा आनंद यादव, जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुनील यदु, सुरेश यदु, वही आदिवासी समाज के कार्यक्रम में बंशी नेताम, दौलत कुंजाम, कृपा राम, हिरा सिंह,अमर मंडावी, सहित दोनों कार्यक्रमों में समाज के अनेक वरिष्ठजन, गणमान्यजन एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
