अमरकंटक

*अमरकंटक का वैतरणी बस स्टैंड अव्यवस्था का शिकार*         

         

*ग्लोबल न्यूज लाइव अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक जो एक धार्मिक , तीर्थ स्थल एवं पर्यटन केंद्र स्थल है । अमरकंटक का स्थानीय बैतरणी बस स्टैंड इन दिनों अव्यवस्थाओ का शिकार है । उक्त बस स्टैंड अपनी दुर्दशा और बदहाली का रोना सीधे तौर पर रो रहा है । इसको देखने सुनने वाला कोई नहीं है । वैतरणी बस स्टैंड के दोनों ओर मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं । बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर जाता है । दुपहिया एवं तिपहिया ऑटो के आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के सामने बने चार दुकानों के पास भारी गंदगी का आलम बना रहता है । इसके आसपास साफ सफाई का अभाव भी रहता है । अमरकंटक में अनेक जगहों से यात्री बस साधन से भी आते जाते है । तीर्थ यात्रियों ने बताया कि हम बस स्टैंड में कहीं भी बैठ नहीं सकते हैं । यंहा पर्याप्त साफ सफाई नहीं है और इसके साथ ही यन्हा पर बंदर (मंकी) भी बहुत है जो यहां परेशान करते हैं । रात्रि सफर करने वाले यात्री बताते है की स्टेंड पर पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था नही होने के कारण रात्रि कालीन डर बना रहता है । स्थानीय बस स्टैंड में बस एजेंट का कार्य करने वाले ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि गड्ढे एवं साफ सफाई न होने से यात्री अंदर नहीं बैठते हैं । यहां वहां होटल में बैठकर बस आने का इंतजार करते हैं । कई बार  मोटरसाइकिल वाले गिरते पडते रहते हैं तथा मुख्य मार्ग से बस स्टैंड प्रवेश करने वाले मार्ग में पेयजल नल लगाए जाने के कारण गड्ढा खोदा गया था अब तक नहीं भरा गया है । वर्षा काल में यहां पानी का रेला बहता रहता है । उल्लेखनीय है कि उक्त वैतरणी बस स्टैंड का निर्माण  तत्कालीन विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) अमरकंटक के अध्यक्ष भोलानाथ राव के कार्यकाल में आई डी एसएमटी योजना के तहत कराया गया था । उक्त बस स्टैंड पूरे रीवा संभाग में एक देखने योग्य था जिसका उद्घाटन  तत्कालीन मध्य प्रदेश शासन के राज्यपाल प्रोफेसर के. एम.चांडी जी ने किया था । अब उक्त बस स्टैंड अपनी बदहाली पर है , क्या स्थानीय नगर परिषद अमरकंटक उक्त बस स्टैंड को पुनः ठीक करने , मरम्मत सुधार आदि कार्य करने की जहमत करेगा ।

Latest news
*एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण*