
**हिट एंड रन को लेकर बने कानून का विरोध तेज करगी रोड कोटा में**
हिट एंड रन को लेकर बने कानून का विरोध तेज
***करगीरोड (कोटा) ग्लोबल न्यूज़ हरीश चौबे रामनारायण यादव की रिपोर्ट*** ड्राइवर यूनियन कोटा का हड़ताल आज दूसरे दिन है ,कोटा नगर व आसपास ग्रामीण अंचलों कोटा जयस्तंभ चौक से बस स्टैंड, चंडी माता चौक, तहसील से लेकर पड़ावपारा चौक के पास सभी ड्राइवर संघ एकत्रित होकर ,सभी ड्राइवरों ने हिट एंड रन मामले में बनाए गए कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ लगातार सभी चालक प्रदर्शन कर रहे हैं, चालक शहर से गांव और गांव से शहर तक आने वाले आवागमन के बस आटों और सभी जरूत मद , सब्जी मंडी वाहन ,राशन समान, पेट्रोल पंप, स्कूल बस सभी गाड़ियों को खड़ी कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है,और नये कानून के खिलाफ केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, सड़क में हजारों में एक दो गाड़ी चलने वाले को रोका जा रहा है, सभी मार्गों से आने वाली गाड़ियों को रोक रहे हैं. साथ ही नारेबाजी भी कर रहे हैं, सड़क में भारी वाहनों सभी बंद हो गये है, सभी दोपहिया वाहनों में सवार होकर आना जाना कर रहे हैं,।
आंदोलन कारी ड्राइवर्स छोटी गाड़ी, कार समेत आम जनता की गाड़ियों को जाने दे रहे हैं. जबकि स्कूल बस, ऑटो, जीप, सामान ढोने वाली गाड़ियों को रोका जा रहा है.कोटा नाका चौक पुलिस के आला अधिकारी कोटा जय स्तंभ चौक में चक्का जाम की स्थिति ना बने इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किया गया है , ड्राइवरों को समझाइश के बाद भी ड्राइवर्स मानने को तैयार नहीं हैं. प्रदर्शन में , स्कूल बस,आटो, ट्रक चालक ,कॉलेज बस . इसके अलावा कई मालवाहक गाड़ियों को भी रोक दिया गया।

