
कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज
*कोंडागांव नगर पालिका में इंजीनियर नहीं होने की वजह से विकास कार्य रुका*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट कोंडागांव से*
*नगर पालिका कोंडागांव मे ढंग का एक भी इंजिनियर नही ,आम नागरिक को घुमना पड रहा इनके पिछे*
कोंडागांव-:नगर पालिका कोंडागांव मे जब से नये इंजिनियरो की नियुक्ति हुई है तब से लेकर आज तक आम नागरिक घुम रहा है ,नगर मे नक्शा पास कराने के लिए। दस चक्कर इंजिनियरो के लगाने पड रहे है। फिर भी कभी एक इंजिनियर मिल भी जाये तो वह दूसरे के पाले मे गेन्द डाल देता है उन्से करा लो करके अब पता नही दोनो इंजिनियरो मे क्या खुर्नस है तो आपस मे इनका ताल मेल नही बैठता है।अब ऐसे इंजिनियरो का नगर पालिका मे ये हाल है तो बाकि जगह तो भगवान ही मालिक है।

