
*अमित जोगी का हेलीकॉप्टर से धुआंधार कोटा विधानसभा में चुनावी दौरा*

*कोटा ग्लोबल न्यूज*छजका सुप्रीमो अमित जोगी ने कोटा विधानसभा का धुआंधार दौरा कर जनता जनार्दन से मिलकर अपनी मां रेणु जोगी के लिए वोट देने की अपील की जिस प्रकार से मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी प्रथम मुख्यमंत्री एवं मेरी मां विधायक कोटा को यहां की जनता का आशीर्वाद मिला था इस आशीर्वाद को लेने में आपके बीच आया हूं और कोटा के विधानसभा मेरा घर है यहां की हर जनता मेरा परिवार की तरह है कोटा विधानसभा चुनाव लड़ने आए बाहर के प्रत्याशियों को भी उन्होंने जमकर बोला कि जो व्यक्ति 400 किलोमीटर दूर से यहां चुनाव लड़ने आया है वह जनता का क्या सुख-दुख में खड़ा हो सकता है और इसके पहले भी क्या आपके बीच में बाहरी प्रत्याशी कभी आए थे। मेरी मां श्रीमती रेणु जोगी हर हमेशा आपके दुख सुख में आपके साथ में थी और रहेगी छोटे जोगी का चुनावी दौरा हेलीकॉप्टर से कोटा विधानसभा क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विकास सिंह ठाकुर ललित विमल गुप्ता अग्रवाल रविंद्र मिश्रा बैकुंठनाथ जायसवाल आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

