Uncategorized
*106 करोड़ की रोड कोटा रतनपुर मार्ग में भ्रष्टाचार*
कोटा ग्लोबल न्यूज: चुनाव में कोटा विधानसभा प्रत्याशीयो को यह ज्वलंत मुद्दों को भटके कोटा रतनपुर मार्ग कालहामार चांपी नाला निर्माण कार्य चार महीने बाद भी नहीं बना पाए वहीं आसपास लोग और आम जनता को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा है,लोग स्कूल कालेज, अस्पताल जरूरी काम से लगभग चार किलोमीटर दूर तय करना पड़ रहा है, विभागीय अधिकारियों के उदासीन रवैया से आम जनता परेशान हैं।