करगी रोड कोटा

*सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार तीन वर्षों से जरूरतमंद लोगों को मिठाई व पटाखा का वितरण*

*कोटा ग्लोबल न्यूज*मारवाड़ी युवा मंच करगी रोड कोटा शाखा द्वारा किया गया जरूरतमंद लोगों को मिठाई व पटाखा का वितरण*

दीपावली के 1 सप्ताह पहले सुदूर ग्रामीण के बीच जाकर जरूरतमंद सामग्री का वितरण कर ग्रामीणों के साथ खुशी का इजहार करते मारवाड़ी युवा मंच करगी रोड कोटा शाखा द्वारा विगत 3 वर्षों से निरंतर कोटा के समीप जंगलों एवं बीहड़ पिछले इलाकों में दिवाली के समय मिठाई ,पटाखे व स्कूल के पाठ्य सामग्री का वितरण किया जाता है।

समाज के द्वारा निरंतर ही समय-समय पर कैंप लगाकर अनेक कार्य किए जाते हैं इस वर्ष भी युवा मंच के द्वारा कोटा के समीप जंगलों मैं प्रथम दिन में शिवलखार, अचानकमार,सरसडोल, बिंदावल,बारीघाट के लगभग 300 परिवारों को फटाका मिठाई व पाठ्य सामग्री महिला, पुरुष व बच्चों को वितरण कर खुशियों भरी दिवाली मनाई गई साथ ही दिवाली तक निरंतर कोटा के समीप क्षेत्र में यह कार्यक्रम निरंतर चालू रहेगा समाज के द्वारा यह प्रयास है कि हर जरूरतमंदों को दिवाली किसी भी कारण से फिकी नहीं होनी चाहिए इस दृष्टि से समाज के कार्यकर्ता बीड़ा उठाया इन युवाओं की उपस्थिति रही जिसमें प्रतीक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल,,सौरभ अग्रवाल ,पियूष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल ,अमन अग्रवाल, श्रेयश अग्रवाल, हरि अग्रवाल, रुद्र अग्रवाल, आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

Latest news