
*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सटोरियों को खाता उपलब्ध कराने वाले 8 गिरफ्तार, 5 फरार, आठ खाते सीज*

//बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट//
“पखांजुर ग्लोबल न्यूज़ “
जिले के पखांजूर इलाके में ऑनलाइन एप के माध्यम से सट्टा खिलाने और सटोरियों का सहयोग करने वाले 8 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 92 हजार रुपए नकद और 8 मोबाइल समेत 3 चेकबुक जब्त किए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ऐसे आरोपियों को भी दबोचा हैं, जिन्होंने अपने बैंक खाते सटोरियों को उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने सभी 8 बैंक खातों को सीज किया है। वहीं इस मामले में अब भी 5 आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है।
अपने बैंक खाते को जान बूझकर जुआ और सट्टा जैसी गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराना अपराध के दायरे में आता है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एचडीएफसी बैंक पखांजूर शाखा में शिवम नाम का एक व्यक्ति गलत तरीके से पैसों का ट्रांजेक्शन कर रहा है। शिवम ने इसी बैंक में दूसरे लोगों का खाता खुलवाया है। इसका इस्तेमाल अंबानी बुक एप और दूसरे ऑनलाइन गैंबलिंग एप के पैसों के लेनदेन के लिए हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद इस मामले का पूरा खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। साथ ही फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए अलग से टीम तैयार कर भेजी गई है।
