अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*छ,ग के सीएम के ओएसडी रविकांत मिश्रा मिलने पहुंचे बाबा कल्याण दास महाराज से *


*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट********अमरकंटक ग्लोबल न्यूज*मां नर्मदा जी उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज बुधवार 11/06/25 को छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के ओएसडी  रविकांत मिश्रा सपरिवार स्थानीय कल्याण सेवा आश्रम के प्रमुख संत परम तपस्वी वीतराग बाबा कल्याण दास जी से मिलने और आशीर्वाद लेने आश्रम पहुंचे ।
अमरकंटक के कल्याण सेवा आश्रम के प्रमुख बाबा कल्याण दास जी महाराज इन दिनों उत्तराखंड के डोल आश्रम में धार्मिक आध्यात्मिक तथा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हेतु प्रवास पर हैं । बाबा जी के न होने के कारण उन्होंने आश्रम के प्रबंधक ट्रस्टी स्वामी हिमाद्री मुनी जी महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया और आवश्यक जानकारी पर चर्चा किए । स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज ने ओएसडी रविकांत मिश्रा और उनकी धर्मपत्नी का विधिवत परंपरानुसार शाल श्रीफल प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर आशीर्वाद दिये । इस दौरान रविकांत मिश्रा को आश्रम की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी गई । रविकांत मिश्रा ने तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज से मोबाइल पर  बात कर आशीर्वाद लिया तथा उनके कुशल क्षेम एवं स्वास्थय का  हाल-चाल जाना ।
कल्याण सेवा आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज ने रविकांत मिश्रा ओएसडी से सौजन्य भेंट  के दौरान कहा कि पवित्र नगरी अमरकंटक से पेंड्रा गौरेला छत्तीसगढ़ राज्य को जाने वाले मार्ग की मरम्मत सुधार कार्य किया जाना आवश्यक है । छत्तीसगढ़ से अधिकांश पर्यटक , यात्री , दर्शनार्थी समीपी रेलवे स्टेशन से उतरकर यहां आते जाते है इसलिए इन मार्गो को मजबूत और बहुत बनाया जाना अति आवश्यक है ।

*छ,ग के सीएम के ओएसडी रविकांत मिश्रा मिलने पहुंचे बाबा कल्याण दास महाराज से अमरकंटक

Latest news