
*होली की तैयारियां जोरों पर, बाजारों में रौनक*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज लाइव जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***
भाटापारा 11 मार्च/उमंग, हर्ष और उल्लास के पर्व रंगोत्सव यानी होली को गिनती के दिन बचे हैं। शहर के चौक-चौराहों और मोहल्लों में होलिका दहन के लिए लोग फुर्ती से साम्रगियां एकत्रित कर रहे हैं। बाजारों में रंग-गुलाल और पिचकारियों की धूम है। बच्चे खासतौर पर पिचकारियों को लेकर उत्साहित हैं। नगाड़ों की मांग भी बढ़ गई है। नया बस स्टैंड के पास बब्बू होटल के निकट हर साल की तरह इस बार भी नगाड़ों का बाजार सजा है। लोग अपनी जरूरत के मुताबिक नगाड़े खरीद रहे हैं। होली के दिन हुड़दंग और असामाजिक गतिविधियों की आशंका भी बनी रहती है। शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि पुलिस प्रशासन सतर्क है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। अवांछित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी है। पुलिस की कोशिश है कि होली का पर्व रंग, उमंग और उल्लास से भरा रहे।

