कांकेरछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव सा*



*एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापेमारी कर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा*

कोण्डागांव। जिला मुख्यालय कोण्डागांव में जल संसाधन विभाग कोण्डागांव में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के सरकारी निवास में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की है। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप है। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद ये कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से की है। अधिकारी पर एक्सटेंशन के काम को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 7 लाख रुपए राशि मांगने का आरोप है अधिकारी से बातचीत को ठेकेदार ने टेप कर लिया और मामले की शिकायत की, अधिकारी को ठेकेदार द्वारा 17 मई को पहली किस्त के रूप में 50 हजार की राशि दी गई, इसी समय एसीबी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर अधिकारी के निवास पर दोपहर तक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बंद कमरे में दस्तावेज खंगालती रही, 

ज्ञात हो कि इनके पूर्व में भी इसी विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता आर.बी.सिंह, सहायक अभियन्ता चौरसिया व उपअभियंता को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था जिन्हें 2 माह तक जेल की हवा खाना पड़ा था, जिनका मामला कोण्डागांव न्यायालय में विचाराधीन है। जलसंसाधन विभाग संभाग कोण्डागांव में वर्षो से भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चल रहा है,कई अधिकारियों को विभागीय स्तर पर सस्पेंड किया गया था, इसी कड़ी में तुलसीराम मेश्राम को भी रिश्वत मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।एसीबी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर कोण्डागांव न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे रिमांड पर जगदलपुर जेल भेज दिया गया है।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*