
करगी रोड कोटा
*कोटा नगर पंचायत अधिकारी कर्मचारियों की उदासीन रवैया से किसी अनहोनी दुर्घटना का इंतजार*
*कोटा ग्लोबल न्यूज़*एक माह से आने जाने वाले रास्ते पर गड्ढा खोदकर नगर पंचायत भूला किसी अनहोनी घटना का इंतजार कोटा वार्ड क्रमांक 11 शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला के पास पानी निकासी के लिए रोड को खोद कर छोड़ दिया गया है लगभग एक माह से ऊपर हो गया है ना ही वहां पर कोई इंडिकेशन बोर्ड लगाया गया जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है वहां पर छोटे-छोटे बच्चे गिर रहे हैं इससे कोई अनहोनी दुर्घटना का इंतजार नगर पंचायत के अधिकारी कर रहे हैं। उदासीन रवैया नगर पंचायत अधिकारी एवं कर्मचारियों की । इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस एस खूंटे से बात करने पर उन्होंने कहा कि एक-दो रोज में वहां पर ह्यूम पाइप लगाकर आने जाने के लिए रोड बना दिया जाएगा ।
