
गौरेला पेंड्रा मरवाही
*अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बने गोविंद एवं सचिव अतुल अग्रवाल*

**अग्रसेन जयंती की समिति गठित **
**गौरेला: ग्लोबल न्यूज़**- प्रतिवर्ष की भाँति दिनांक 15-10-2023 को 1008 महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाने हेतु अग्रवाल समाज गौरेला की बैठक रखी गई जिसने सर्वसम्मति से जयंती को सफल बनाने हेतु समिति का गठन किया गया जिसमें गोविंद अग्रवाल अध्यक्ष, शिव मित्तल उपाध्यक्ष, अतुल अग्रवाल सचिव, राहुल अग्रवाल सह सचिव, निखिल गर्ग को कोषाध्यछ बनाया गया। उक्त बैठक में 14-10-2023 को महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया जिसके प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, पीयूष अग्रवाल, दीपक गोयल, आशीष अग्रवाल (CA), शरद अग्रवाल को बनाया गया ।


