छत्तीसगढ़बलौदा बाजार ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*श्री राम कथा आयोजन में मिथिलेश को सम्मानित किया गया*


*बलौदा बाजार ग्लोबल न्यूज मिथिलेश वर्मा की रिपोर्ट*

*बलौदा बाजार में स्वर्गीय सोनचंद्र वर्मा स्मृति फाउंडेशन के तत्वाधान मे दिव्य संगीतमय श्री रामकथा में मिथिलेश वर्मा को सम्मानित किया गया *

बलौदा बाजार में स्व.  सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय दिव्य संगीतमयी श्री रामकथा के तीसरे दिन का कार्यक्रम भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। अयोध्याधाम से पधारी सुप्रसिद्ध मानस विदुषी चंद्रकला  ने प्रभु श्री राम के जन्म प्रसंग और उनके अवतार के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला। कथा सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
चंद्रकला  ने भगवान श्री राम के अवतार के गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए बताया कि जब-जब धर्म का पतन होता है और अधर्म बढ़ता है, तब प्रभु स्वयं अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं। तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरितमानस के आधार पर उन्होंने प्रभु श्री राम के जन्म के कारणों और उनके बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया
कथा में बताया गया कि भगवान  राम के अवतार लेने के पांच प्रमुख कारण थे, जिनमें के समकादिक
ऋषियों को श्राप, भक्तों की रक्षा और पृथ्वी पर धर्म की पुनः स्थापना शामिल है।
चंद्रकला  ने कहा, “प्रभु  राम का अवतार धर्म की रक्षा और भक्तों की पीड़ा हरने के लिए हुआ। जब-जब अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान विविध रूपों में अवतरित होकर संसार को पवित्र करते हैं।”
कथा में उपस्थित छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा ने अपने मधुर स्वर में भजन “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे” गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजन के दौरान पूरा पंडाल तालियों और “जय श्री राम” के उद्घोष से गूंज उठा। मंत्री  ने अपनी प्रस्तुति से यह संदेश दिया कि प्रभु श्री राम की कृपा से हर भक्त का जीवन धन्य हो सकता है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो।


यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री  टंकराम वर्मा के मार्गदर्शन और पुष्पराज टंकराम वर्मा के संयोजन मे सम्मान, कथा श्रवण, गायन वादन, पुराने मित्रो से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आयोजक राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, पुष्पराज वर्मा  का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कोटि कोटि साधुवाद प्रणाम। मंत्री  और उनके परिवार सहित समस्त बलौदा बाजार क्षेत्रवासी इस पावन आयोजन का आनंद ले रहे हैं।

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*