
*शासकीय अस्पताल में लगभग एक लाख खर्च का ऑपरेशन हुआ निशुल्क*
भानुप्रतापपुर के शासकीय अस्पताल में लगभग एक लाख खर्च का ऑपरेशन हुआ निशुल्क
//बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट//
पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
भानुप्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर पहली बार एक महिला के गर्भाशय से ऑपरेशन कर दो किलो का एडिनोमायोसिस अपशिष्ट को बाहर निकाला है। यह क्षेत्र के बड़ी उपलब्धि है।
बता दें ग्राम केंवटिनटोला के महिला टिकेश्वरी नायक(34) पति भगत नायक पिछले 2 साल से पेट दर्द से बेहद परेशान थी लगातार डॉक्टरों से अपनी जांच करा रही थी। सोनोग्राफी आदि में इस बीमारी का पता चला, लेकिन गरीबी के चलते हायर सेंटर में अपना ऑपरेशन इलाज नहीं करा पा रहे थी। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भानुप्रतापपुर में डाक्टरों ने उनकी तकलीफ व गरीबी स्थिति को देखते हुए कहा कि इसका ऑपरेशन हम यहां कर सकते हैं, सहमति देने पर उसका ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम ने लगातार 4 घंटे तक ऑपरेशन के जरिए 2 किलो का अपशिष्ट को बाहर निकाला है बीएमओ डाक्टर अखिलेश ध्रुव ने बताया सफल ऑपरेशन के बाद फिलहाल महिला का स्वास्थ्य ठीक है।
