
*छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली में शामिल हुए विधायक*

हरेली तिहार पर्व में शामिल हुए विधायक नाग, क्षेत्रवासियो को दी शुभकामनाएं
/बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट/
विधायक बोले हरेली पर्व धरती को हरा भरा बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे के महत्व को करता है प्रदर्शित
विधायक नाग ने गिल्ली डंडा खेलकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का किया शुभारंभ
*पखांजुर(ग्लोबल न्यूज़*
विधायक अनूप नाग ने 17 जुलाई को मनाये जा रहे छ.ग. के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर अंतागढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आम नागरिकों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है। हरियाली अमावस्या को मनाया जाने वाला हरेली त्यौहार का छत्तीसगढ़ के जनजीवन में व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। इस दिन किसान भाई नांगर (हल) एवं कृषि औजार की पूजा करते है, जो हमारे कृषि प्रधान संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो हरेली पर्व का महत्व धरती को हरा-भरा बनाये रखने के लिए पेड़-पौधे की महत्ता को भी प्रदर्शित करता है। इस अवसर पर विधायक ने नागरिकों एवं किसानों की खुशहाली की कामना की है। विधायक श्री नाग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीन वर्ष पूर्व 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत हरेली तिहार के दिन से गोबर खरीदी कार्य की शुरुआत की की गई थी। इससे ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो रही है। इस योजना से गौ पालक एवं महिला स्व-सहायता समूह को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। विधायक ने कहा है कि गत वर्ष 2022 में हरेली तिहार के दिन प्रदेश सरकार द्वारा 4 रु प्रति लीटर की दर से गो मूत्र की ख़रीदी अभियान की शुरुआत की थी । इससे पशुधन संवर्धन को बढ़ावा मिल रहा है साथ ही जैविक खेती को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दूसरे सत्र का विधायक नाग ने किया शुभारंभ
विधायक अनूप नाग ने आज अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान में ग्रामीण छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरे सत्र का आज शुभारंभ किया। इसमें दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्पिक खेल शामिल किया गए हैं। गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
विधायक अनूप नाग ने ओलंपिक खेल के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विजन के अनुरूप लगातार दूसरे वर्ष छत्तीसगढ़ में पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक से प्रतिभागियों को एक ओर जहां मंच मिलेगा। वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और खेल भावना का विकास होगा। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय क्षेत्रों में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को सजोने का काम कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल :- विधायक नाग
विधायक अनूप नाग ने अपने उद्बोधन में आगे कहा की छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता को सजोने का काम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार निरंतर कर रही हैं कभी बोरे बासी खाकर तो कभी तीजा पोरा, हरेली तिहार त्यौहार मना कर और अब छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का आयोजन कर के ।
बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक ले सकेंगे खेलो में हिस्सा
विधायक नाग ने कहा इसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग हिस्सा ले सकेंगे यह खेल ग्राम स्तरीय के पश्चात जोन स्तर, जोन स्तर के पश्चात ब्लॉक, ब्लॉक के बाद जिला, जिला के पश्चात संभाग और संभाग के बाद फिर राजधानी रायपुर में महामुकाबला होगा। अंतागढ़ में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में विधायक अनूप नाग के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना के पश्चात गिल्ली डंडा खेलकर कार्यक्रम की शुभारंभ की गई, राजीव मितान क्लब के सदस्यों को आयोजन को लेकर बधाई देते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जो पहल की गई है। वह काफी है सराहनीय है कि छत्तीसगढ़ की खेल और परंपरा विलुप्त होती जा रही थी उसे बढ़ावा देने का काम हमारी सरकार कर रही है ।
इनकी रही मौजूदगी
जयंत पाणिग्रही, शेख शरीफ़ कुरैशी, अनिमेष शर्मा, अनीस खान, मुनीर खान, अविनाश गनविरे, अभिषेक श्रीवास्तव, सूर्यकांत यादव, सीएमओ कुमारी हँसा ठाकुर, सीईओ जनपद पंचायत अंतागढ़, खंड शिक्षा अधिकारी संजय ठाकुर, बीआरसी कृष्ण कुमार नाग ,शिक्षक रामेश्वर नाग, सुनील ठाकुर, डुर्मेंद्र साहू, महेंद्र साहू, उपकार, सरोज गावडे, रेशमा नेताम, परमानंद पाल समेत खेल प्रेमी मौजूद थे ।
